जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. वारदात में चोरों ने घर से लाखों रुपए के सोना-चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. मकान मालिक ने इसको लेकर महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सिहाग ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुरु राजाराम नगर भदवासिया निवासी रवि कालानी के दादा का 27 जुलाई को निधन हो गया था. इस पर वह परिवार सहित पाली जिले के देवली कला अपने पैतृक गांव गया था. घर पर कोई नहीं था.
ऐसे में मंगलवार को उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं. इस पर सोमवार दोपहर बाद वह जोधपुर पहुंचा तो देखा कि घर खुला पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो कमरे में आलमारी, संदूक सभी के ताले तोड़े जा चुके थे. सारा सामान असत-व्यस्त था.