राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दादा की मृत्यु पर परिवार गया था गांव, सूने मकान से चोरों ने पार किए लाखों के गहने और नगदी - jodhpur news

जोधपुर जिले में बेखौफ चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. परिवार के लोग दादा की मृत्यु पर पैतृक गांव गए थे इस बीच चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

जोधपुर में चोरी , चोरी की वारदात,  महामंदिर थाना, theft in jodhpur,  Mahamandir Police Station, jodhpur news
सूने मकान में चोरी

By

Published : Aug 3, 2021, 4:20 PM IST

जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. वारदात में चोरों ने घर से लाखों रुपए के सोना-चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. मकान मालिक ने इसको लेकर महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सिहाग ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुरु राजाराम नगर भदवासिया निवासी रवि कालानी के दादा का 27 जुलाई को निधन हो गया था. इस पर वह परिवार सहित पाली जिले के देवली कला अपने पैतृक गांव गया था. घर पर कोई नहीं था.

ऐसे में मंगलवार को उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं. इस पर सोमवार दोपहर बाद वह जोधपुर पहुंचा तो देखा कि घर खुला पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो कमरे में आलमारी, संदूक सभी के ताले तोड़े जा चुके थे. सारा सामान असत-व्यस्त था.

पढ़ें-नियम बदलते ही ATM पर डाका, गैस कटर से काटकर ले उड़े 12 लाख

चेारों ने पूरे घर के सभी कमरों में ठीक से खंगाला था. पूरे परिवार के सोने के आभूषण जो कुल 31 तोला जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए होगी, नदारद हैं. इसके अलावा घर में रखे 11 लाख रुपए नकद पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

इसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपेार्ट दी गई है. पुलिस इस प्रकरण को लेकर आस-पास के लोगोें से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य साक्ष्य जुटा कर पड़ताल करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details