राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शोरूम में सेंधमारी : नकदी और मोटरसाइकिल ले उड़े चोर...CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - Theft news in Jodhpur

जोधपुर में चोरों ने एक आटोमोबाइल शोरूम के ताला तोड़ नकदी और मोटरसाइकिल चोरी कर ली. हालांकि, वारदात के दौरान चोरों की शक्ल CCTV में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Theft news in Jodhpur,  Robbery in automobile showroom
CCTV में कैद हुई वारदात

By

Published : Feb 12, 2021, 9:17 PM IST

जोधपुर. शहर में चोरों का आंतक सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन प्रतिष्ठानों के ताले टूट रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के भादू मार्केट में एक गोदाम के ताले तोड़ कर चोरी की कोशिश हुई थी. हालांकि, चोर अपने चोरी के मंसूबे में सफल नहीं हो पाए थे. चोर गोदाम खाली करने की नियत से लोडिंग वाहन भी लेकर आए थे.

वहीं, गुरुवार रात प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर चोरों ने एक ऑटोमाबाइल शोरूम राजा मोटर्स में सेंधमारी की थी. इसके बाद दो चोर आधीरात में शोरूम में घुस ऑफिस में रखी नकदी और कई दस्तावेज ले गए. इसके बाद चोर शोरूम के अंडरग्रांउड में रखी दो मोटरसाइकिल भी लेते गए.

पढ़ें-जोधपुर JNVU में ABVP का धरना जारी, अब विश्वविद्यालय के ऑफिस बंद करवा किया हंगामा

वहीं, शोरूम संचालक ने तीन लाख से अधिक की नकदी चोरी होने की बात पुलिस को बताई है. चोरी के दौरान चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसे भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि, CCTV में चोरों की चेहरे कैद हो गए जिसे पहचाना जा सकता है. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details