जोधपुर.राजस्थान में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. शादी विवाह का सीजन चल रहा है और ऐसे में चोर लगातार सक्रिय हैं. जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र के महावीर नगर में रविवार दोपहर चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए की नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ (Theft in Jodhpur) कर दिया है.
यह भी पढ़ें - Theft in Jaipur: राजधानी में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, सूने मकान से लाखों का सामान उड़ाया
सूने मकान को बनाया निशाना
रातनाडा क्षेत्र निवासी रचित सालेचा ने भगत की कोठी थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका परिवार रविवार दोपहर 12 बजे गुलाबनगर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां खाने पर गया था. करीब 2 घंटे बाद जब परिवार वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने घर में रखी अलमारियों को तोड़कर उनमें रखे पांच लाख रुपए नगद और करीब इतनी ही कीमत के सोने, चांदी व डायमंड के आभूषण चुरा ले गए.
यह भी पढ़ें -अलवर : चोरों के हौसले बुलंद, गोदाम से लाखों का सामान व नकदी पार
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. चोरों की तलाश में पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फूटेज की तलाशी लेना शुरु कर दिया है. कुछ संदिग्धों के चेहरे सामने आए है. जिसके आधार पर रेलवे स्टेशन के भी सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है.