जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पाल रोड पर दो दिन पहले वाहन चोर कार में बैठे बच्चे को कार सहित चुराकर ले गया. वहीं जब चोर को कार में बच्चे का पता चला, तो उसने बच्चे को घर के बाहर सड़क के किनारे छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गया.
बच्चे सहित कार को चुरा भागा वाहन चोर इस बीच कार चोरी और बच्चे के अपहरण की सूचना पर बच्चे के पिता ने तुरंत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी. जिसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी.
बता दें कि पुलिस अपहरण किए गए बच्चे और चोरी की गई कार की तलाश कर ही रही थी कि अचानक रात को बच्चा अपने आप घर लौट आया. जिसके बाद बच्चे के पिता ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी.
यह भी पढ़ें-5 दशक पुराना राजस्थान सरकार और दिल्ली सरकार का विवाद सुलझा, राजस्थान सरकार को मिला 'उदयपुर हाऊस'
वहीं मंगलवार रात बासनी थाना क्षेत्र के पास नाकाबंदी के दौरान चोरी की गई कार पकड़ी गई. साथी ही कार चोरी करने वाला आरोपी शिवपाल सिंह पुत्र रणवीर सिंह लूणी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी के दौरान चोर के पास से एक लोडेड पिस्तौल और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
यह भी पढ़ें- टीचर्स डे स्पेशल: प्राइवेट शिक्षिका ने सरकारी स्कूल को लिया गोद, बच्चों की बदल गई तकदीर
एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी शिवपाल सिंह पुलिस थाना लूणी का हिस्ट्रीशीटर है और वह आदतन अपराधी है. उस पर इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज है. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी कार को चोरी कर मादक पदार्थों की तस्करी करने में इस्तेमाल करता है.
बता दें कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से बरामद हुई लोडेड पिस्तौल सहित 26 जिंदा कारतूस को जप्त कर लिया है और पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.