राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

जोधपुर पुलिस ने मकान में चोरी के मामले में एक शातिर नकबजन को (Thief arrested in Jodhpur) पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ अब तक 22 मामले दर्ज हो चुके हैं. वह 12 फरवरी को ही जेल से छूटकर आया था.

Theft arrested in Jodhpur
Theft arrested in Jodhpur

By

Published : Feb 18, 2022, 9:26 PM IST

जोधपुर. शातिर नकबजन अजय उर्फ ठाकरिया एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने उसे एक चोरी के (Thief arrested in Jodhpur) मामले में पकड़ा है. खास बात यह है कि चोरी के 24 घंटे में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

थानाधिकारी जोगिंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सेक्शन 7 निवासी महेंद्र बाफना 17 फरवरी को सुबह अपने मौसी के बेटे की शादी के लिए बाहर गए थे. रात करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए मिले. अंदर सामान भी अस्तव्यस्त मिला. घर के दो लॉकर टूटे हुए मिले. जिसमें से करीब बीस तोला सोना, 40 हजार नकद और चांदी के आभूषण गायब मिले. महेंद्र बाफना ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी.

यह भी पढ़ें- Attack on Car in Chittorgarh : हाईवे पुलिया पर पथराव से मचा हड़कम्प, कार के कांच फोड़कर भागे बदमाश

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय उर्फ ठाकरिया को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि पुलिस कमिश्नरेट का हार्डकोर, शातिर नकबजन और हिस्ट्रीशीटर है. वह 12 फरवरी को ही जेल से छूटा था. पुलिस ने चोरी हुए सामान में से ज्यादातर की बरादमगी कर ली है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 22 मामले दर्ज हो चुके हैं. कई में अभी ट्रॉयल पेंडिंग है. आपको बता दें कि शहर में हर दिन हो रही चोरियों से आमजन परेशान हैं. नए साल में अब तक 50 से ज्यादा घरों को चोर निशाना बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details