जोधपुर. हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में बनास के पास यात्रियों के सामान चोरी का मामला सामने आया है. जिसके बाद यात्रियों ने मारवाड़ जंक्शन पर जमकर हंगामा काटा और ट्रेन को 3 घंटे तक रोक दिया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि मारवाड़ जंक्शन पर उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिसके बाद यात्रियों के परिजन ने पीयूष गोयल को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की.
हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन एक्सप्रेस के एसी कोच में शुक्रवार सुबह बनास और मारवाड़ जंक्शन के बीच लुटेरों ने हमला बोल दिया. कई कोच में लूटरे चढ़ गए. सोते हुए लोगों के सामान लूट लिए. महिलाओं के हैंड बैग को निशाना बनाया. लूटपाट कर लूटेरे चलती ट्रेन से ही कूद कर भाग गए. कोच में कोहराम मच गया. जोधपुर पहुंचे यात्रियों ने आप बीती बताते हुए कहा कि सुबह अचानक कुछ लोग कोच में घुस गए. जिन्होंने सीधे सामान टटोलने शुरू कर दिए. सोती हुई महिलाओं के हैंड बैग छीन लिए. जागने के बाद शोर मचाया तो कई के साथ मारपीट भी की. कई ऐसी कोच में ऐसा हुआ. इसके बाद ट्रेन मारवाड जंक्शन पहुंची तो वहां जीआरपी और आरपीएफ ने उनकी रिपोर्ट नहीं ली. कई देर तक वहां हंगमा हुआ.
यात्रियों ने किया रेल मंत्री को ट्वीट, फिर रिपोर्ट दर्ज हुई