जोधपुर- शनिवार देर रात शहर के सड़कों पर शहर छोड़ने के लिए लोगों का हुजूम निकल पड़ा. ये सभी लोग शहर के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर हैं. जो उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. पूरे देश से लोग अपने अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. मजदूरों को घर भेजने की चर्चा चल रही है, इस दौरान इनको लगा कि सरकार बसों से इनके राज्य तक भेजेगी. जिसके बाद बाद लोग सड़कों पर निकल पड़े.
जोधपुर के राईकाबाग स्टैंड तक इस लोगों के हुजूम नजर आ रहा था. पुलिस ने वहां भीड़ को सोशल डिस्टेंस के तहत दूर दूर बैठाया. रात को 4 बसें भी लगी लेकिन वो नाकाफी साबित हुई और भीड़ बढ़ती रही. घर के लिए निकले लोगों ने बताया कि वह जहां काम करते थे वह सब ठप हो चुका है. जहां रहते थे उसका किराया देने के लिए पैसे नहीं है खाना कहां से आएंगे. अगर घर पहुंच गए तो ठीक रहेगा.