राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षक की पिटाई से नाराज छात्र बिन बताए घर की बजाय पहुंचा ननिहाल, स्कूल में परिजनों का हंगामा

प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला. शिक्षक की पिटाई से नाराज छात्र बिना किसी को बताए स्कूल से निकल गया. सूचना के बाद बच्चे के परिजनों की ओर से स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया गया.

jodhpur news, जोधपुर की खबर

By

Published : Sep 12, 2019, 4:31 AM IST

जोधपुर. प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार को एक छात्र के घर ना लौटने पर परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र दीपांशु को नाराज अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं गुस्सा होकर दीपांशु बिना किसी को बताए स्कूल से निकल गया.

प्राइवेट स्कूल में जोरदार हंगामा

बता दें कि स्कूल की छुट्टी होने के लगभग 2 घंटे बाद जब दीपांशु अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया. जहां छात्र को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने परिजनों को पूरी बात से अवगत कराया तो परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

पढ़ेंःRTI कार्यकर्ता की याचिका पर कोर्ट का निर्णय, तत्कालीन अधिकारियों को नोटिस जारी

हंगामे की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से दीपांशु के मोबाइल नंबर से संपर्क करना चाहा तो दीपांशु का नंबर बंद आया. छात्र का नंबर बंद होने से स्कूल प्रशासन और परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. वहीं पुलिस ने भी शहर में नाकाबंदी करवा कर छात्र की तलाश शुरू कर दी. बता दें कि अपने घर की बजाय छात्र ननिहाल पहुंच गया और दीपांशु ने वहां अपने साथ हुई आपबीती बताई. जिस पर ननिहाल वालों ने उसके माता-पिता से संपर्क कर उसके सकुशल होने की सूचना दी.

पढ़ेंः जोधपुर में बेखौफ हुए चोर, आसानी से की कार चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

दीपांशु के ननिहाल में सकुशल होने की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. फिलहाल इस पूरी घटना पर छात्र के पिता के ओर से किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र दीपांशु शरारती छात्र है जो स्कूल अवधि के दौरान काफी शरारत करता है. इसकी पहले भी कई बार शिकायत आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details