राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी नहीं है, इस बार सरकार बनने की परंपरा बदलेगी: वैभव गहलोत - Jodhpur Latest News

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज मंगलवार को जोधपुर दौरे (Vaibhav Gehlot in Jodhpur) पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के खिलाफ कहीं भी एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि 2023 में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी.

Vaibhav Gehlot in Jodhpur
वैभव गहलोत

By

Published : Mar 15, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 1:59 PM IST

जोधपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य वैभव गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ कहीं पर भी एंटी इंकम्बेंसी (anti-incumbency) नहीं है. सरकार लगातार जनहित के काम कर रही है और इस बार प्रदेश में सरकार बनने की परंपरा भी टूटेगी. एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का क्रम इस बार नहीं बनेगा, कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी.

मंगलवार को जोधपुर (Vaibhav Gehlot in Jodhpur) आए वैभव गहलोत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का इस बार का बजट पूरे देश में चर्चा बना हुआ है. सरकार ने जो घोषणा की है वह पूरी भी होगी. बजट को लेकर विपक्ष के पास भी कुछ बोलने को नहीं है. बजट से पहले भी मैं लगातार दौरे करता रहा हूं, जहां भी गया हूं जनता सरकार से खुश है. बजट में जो घोषणा की गई है उनके क्रियान्वन को लेकर सरकार ने जो प्रयास शुरू किए हैं उससे साफ जाहिर है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी.

गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी नहीं है

पढ़ें- नहरबंदी प्रभावित जिलों में मिलेगा पानी, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर राज्य बजट में इस बार बड़ी घोषणा हुई है जिसको लेकर वैभव गहलोत आज धन्यवाद सभाओं में भाग लेंगे. चिकित्सा विभाग में डेपुटेशन खत्म करने को लेकर हुए निर्णय पर वैभव गहलोत ने कहा कि यह चिकित्सा मंत्री का निर्णय है और अच्छी बात है कि तबादला नीति बन जाती है तो सभी वर्ग खुश होंगे. इससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था मजबूत होगी.

Last Updated : Mar 15, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details