जोधपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य वैभव गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ कहीं पर भी एंटी इंकम्बेंसी (anti-incumbency) नहीं है. सरकार लगातार जनहित के काम कर रही है और इस बार प्रदेश में सरकार बनने की परंपरा भी टूटेगी. एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का क्रम इस बार नहीं बनेगा, कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी.
मंगलवार को जोधपुर (Vaibhav Gehlot in Jodhpur) आए वैभव गहलोत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का इस बार का बजट पूरे देश में चर्चा बना हुआ है. सरकार ने जो घोषणा की है वह पूरी भी होगी. बजट को लेकर विपक्ष के पास भी कुछ बोलने को नहीं है. बजट से पहले भी मैं लगातार दौरे करता रहा हूं, जहां भी गया हूं जनता सरकार से खुश है. बजट में जो घोषणा की गई है उनके क्रियान्वन को लेकर सरकार ने जो प्रयास शुरू किए हैं उससे साफ जाहिर है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी.