जोधपुर.जिले में पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग पुलिस थानों में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सुपर मार्केट में चोरों का आतंक, CCTV में कैद हुई वारदात - सुपर मार्केट
जोधपुर के रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार सुपर मार्केट में चोरी की वारदात देखने को मिली. जहां देर रात चोरों ने बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
एक तरफ पुलिस सही ढंग से रात्रि गश्त करने का दावा करती है, तो वहीं रात में ही चोर घटनाओं को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही एक घटना जोधपुर के रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार सुपर मार्केट में देखने को मिली जहां देर रात चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया.
जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में सहकारी बाजार सुपर मार्केट में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर सहकारी बाजार में सुपर मार्केट के पिछले हिस्से में दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कैश काउंटर में रखे लगभग 20 हजार रुपए कैश और घरेलू खाने पीने का सामान लेकर पार हो गए. चोरों द्वारा की गई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सहकारी बाजार के प्रबंधक द्वारा इस पूरे मामले की सरदारपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.