जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र में एक सूने घर में चोरों ने सेंध मार कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर सोने, चांदी, टीवी के अलावा घर में रखे ब्रांडेड जूतों की तीन जोड़ियां (Branded shoe theft from home in Jodhpur) भी ले गए. आरटीओ रोड न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी महिला ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी है.
महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी ममता कंवर अपने पिता के निधन होने पर पीहर गई हुई थी. घर पर किराएदार रहता है. लेकिन उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी. इसलिए वह भी अस्पताल में था. गुरुवार शाम को जब वह घर कुछ सामान लेने आया तो घर के दरवाजे खुले थे. जिस भाग में मकान मालिक रहते है, उसका दरवाजा खुला था. किराएदार सुधीर ने पड़ोसी दुकानदार को साथ लेकर मकान मालिक को फोन किया.