जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आपराधिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है. शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में तार घर के समीप एक स्टेशनरी और फोटो कॉपी की दुकान में बुधवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में आराम से बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी और बिस्कुट खा कर दुकान में रखे हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ली.
चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम गुरुवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान पहुंचा तो उसने देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है. जिस पर उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने दुकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में जांच शुरू की है.
पढ़ेंःसहायक रेडियोग्राफर को हटाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अधिकारियों को जारी किया नोटिस
दुकान मालिक ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे वो रोजाना की तरह अपना शोरूम बंद कर चले गए. गुरुवार सुबह जब वो अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है. वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े जा चुके हैं. साथ ही दुकान में कोल्ड ड्रिंक की बोतल और बिस्कुट के पैकेट खाली पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था.
दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में बने 2-3 कैश काउंटर से अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली. दुकान मालिक के अनुसार दुकान का शटर एकदम सही था. लेकिन जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो छत पर लगा गेट टूटा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.