राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Discom Theft Case: जोधपुर डिस्कॉम के AEN के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के जोधपुर में डिस्कॉम विभाग में चोरी (Jodhpur Discom Theft Case) का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें डिस्कॉम विभाग के एईएन अटल मीणा के खिलाफ (Theft Case against AEN of Jodhpur Discom) ट्रांसफार्मर में काम आने वाले आयल के 200-200 लीटर के 3 ड्रम और ट्रांसफार्मर फिटिंग में काम आने वाली 30 लोहे की एंगल चुराने का आरोप लगा है.

Jodhpur Discom Theft Case
Jodhpur Discom Theft Case

By

Published : Dec 20, 2021, 12:24 PM IST

जोधपुर.जिले के डिस्कॉम विभाग में चोरी (Jodhpur Discom Theft Case) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें जोधपुर डिस्कॉम के एईएन के खिलाफ (Theft Case against AEN of Jodhpur Discom) अपने ही विभाग में आयल के ड्रम और लोहे का सामान चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है.

कनिष्ठ अभियंता ने पुलिस को दी शिकायत : मथानिया थाने की पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर को एईएन अटल मीणा एक वाहन में तीन ऑयल के ड्रम और लोहे की एंगल लेकर जा रहा था. जिसको लेकर विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत सोनी ने बनाड़ थाने के पास रुकवाया और पुलिस को चोरी का माल ले जाने की सूचना दी.

यह भी पढ़ें - प्रोफेसर पर लगा मोबाइल चोरी करने का आरोप, घर से मिले 30 फोन

खरीद का बिल होने का दावा : इसको लेकर जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची. जिस पर एईएन अटल मीणा ने कहा कि आयल के ड्रम मैंने खरीदे हैं और लोहे का सामान जो है वापस लेकर जा रहा हूं. साथ ही अटल मीना ने दावा किया कि उसके पास खरीद का बिल है. लेकिन विभाग ने उसकी दलिल नहीं मानी. इसके बाद बनाड़ थाने में एक रिपोर्ट दी गई जिसे बाद में मथानिया थाना भेजा गया. मथानिया पुलिस ने अटल मीना के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज (theft case registered Against Officer) कर लिया.

यह भी पढ़ें - Theft In Jaipur Jewelery Shop: बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, जेवर खरीदने के बहाने चुराए 6 लाख के कंगन

ये सामग्री चुराई थी : रिपोर्ट में बताया गया को डिस्कोम के मुख्य अभियंता ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद अधिकारी के निर्देश पर जेईएन हेमंत सोनी ने चोरी की रिपोर्ट दी. जिसमें बताया गया कि ट्रांसफार्मर में काम आने वाले आयल के 200-200 लीटर के 3 ड्रम और ट्रांसफार्मर फिटिंग में काम आने वाली 30 लोहे की एंगल एईएन अटल मीणा के वाहन में पाई गई है. हालांकि जब 18 नवम्बर को बनाड़ पुलिस ने अटल मीना को रोका था तब उसने चोरी करने के आरोप को नकारा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details