राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शुरू हुआ वीकेंड लॉकडाउन, सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा - जोधपुर कोरोना न्यूज

जोधपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात 10:00 बजे से लगाए गए लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है. शनिवार को शहर के सभी बाजार बंद नजर आए. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने निर्णय लिया है कि जोधपुर में अब वीकेंड लॉकडाउन लगेगा. इससे पहले अगस्त में एक बार वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था.

jodhpur news, jodhpur hindi news
शुरू हुआ वीकेंड लॉकडाउन

By

Published : Sep 26, 2020, 1:36 PM IST

जोधपुर.शहर में बढ़ते कोरोनावायरस की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात 10:00 बजे से लगाए गए लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है. शनिवार को शहर के सभी बाजार बंद नजर आए. शहर के सभी इलाकों में पर्याप्त पुलिस का बल लगाया गया. जो लोगों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए थे.

जोधपुर में शुरू हुआ वीकेंड लॉकडाउन, सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा

हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए इस बार लोग भी नियंत्रित है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ उन सभी अनुमत श्रेणी के लोगों को अनुमति दी है. जिनके लिए सरकार ने नियम बनाए हैं. शनिवार को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हैं. उनके लिए भी अनुमति जारी की गई है. जोधपुर में कोरोना के मामले पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं. वर्तमान में 23 हजार 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 330 लोगों की अधिकारिक रूप से मौत हो चुकी है.

पढ़ेंःराजसमंद में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काट रही पुलिस

ऐसे में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने निर्णय लिया है कि जोधपुर में अब वीकेंड लॉकडाउन लगेगा. इससे पहले अगस्त में एक बार वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन बाद में इसे बन्द कर दिया गया. लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने कई जगह पर शहर में शुक्रवार को रूट मार्च भी निकाले थे. शनिवार को भी पुलिस के जवानों ने भीतरी शहर में रूट मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, जिसमें कलेक्टर पुलिस कमिश्नर नगर निगम के आयुक्त सहित सभी अधिकारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details