जोधपुर.शहर में बढ़ते कोरोनावायरस की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात 10:00 बजे से लगाए गए लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है. शनिवार को शहर के सभी बाजार बंद नजर आए. शहर के सभी इलाकों में पर्याप्त पुलिस का बल लगाया गया. जो लोगों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए थे.
हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए इस बार लोग भी नियंत्रित है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ उन सभी अनुमत श्रेणी के लोगों को अनुमति दी है. जिनके लिए सरकार ने नियम बनाए हैं. शनिवार को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हैं. उनके लिए भी अनुमति जारी की गई है. जोधपुर में कोरोना के मामले पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं. वर्तमान में 23 हजार 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 330 लोगों की अधिकारिक रूप से मौत हो चुकी है.