जोधपुर.केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो मैं ग्रामीण विकास मंत्री था. उस समय गरीबों को खाद्यना दिया जा रहा था. लेकिन उन्होंने सोचा कि केवल दाल और आटे से काम नहीं चलेगा. मसाला और तेल कैसे आएगा. इसके लिए हर गरीब घर को सहायता देने पर (PM Modi Vision for India) विचार हुआ तब जन धन योजना का जन्म हुआ.
43 करोड़ खाते खोले गए. जिनके प्रत्येक महिला के खाते में 1500 रुपए डाले गए जो उनके काम आए. आज सभी अनुदान खाते में जा रहा है. इस योजना ने लोगो का जीवन बदला हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार शाम को जोधपुर एम्स के सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में MODI@20 सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मलेन में शहर के प्रबुद्धजन नागरिक से तोमर ने कहा कि आज इन खातों में एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए हैं जो देश की ताकत है. तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण हो रहे है. इससे लोगो के स्वास्थ्य में सुधार होने से सात लाख मासूमो का जीवन बच रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश को विकसित देशों की कतार लाना रहा है.
पढ़ें :Tomar targets Congress: कांग्रेस की नीतियां किसान विरोधी, मोदी ने बढ़ाई किसानों की आय और कृषि पैदावार-केंद्रीय कृषि मंत्री
काजरी में चार नई सुविधाओं का लोकार्पणः केन्द्रीय कृषि व कृषक कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में चार नई सुविधाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की उन्नति के लिए सतत रूप से प्रयासशील है. किसानों की मदद के लिए केन्द्र सरकार ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थम मूल्य) की दरों को डेढ़ गुना कर दिया. साथ ही, एक लाख करोड़ रुपए का इंफ्रा फंड तैयार किया है. काजरी के नवनिर्मित सभागार में हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि काजरी इजरायल से भी ज्यादा अच्छा काम कर रही है. इसके अनुसंधानों से क्षेत्र को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न, बागवानी, मेडिसनल क्रॉप के क्षेत्र में नई संभावनाएं और चुनौतियां हैं. किसान दम लगाएंगे, वैज्ञानिक मेहनत करेंगे और देश में मोदी जैसा नेतृत्व होगा तो हम अवश्य सफल होंगे.
टिकैत के सक्रिय होने के सवाल को टाल गए तोमरःकाजरी में पत्रकारों से बात करते हुए (Narendra Singh Tomar Jodhpur Visit) तोमर से जब पूछा गया की किसान आंदोलन फिर अंगड़ाई ले रहा है. राकेश टिकैत सक्रिय हो गए है, सवाल सुन वे खड़े हो गए और रवाना होने लगे फिर उनसे पूछा तो बोले मैंने आज सबसे ज्यादा बात टिकैत से की है. उनके साथ जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी थे.