जोधपुर. माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने पढ़ने वाली लड़कियों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. माहेश्वरी समाज द्वारा जोधपुर के गर्ल्स स्कूल्स और कॉलेज में निःशुल्क सेनेटरी पेड मशीन लगाई जा रही है. महिला पीजी महाविद्यालय की बात करे तो लगभग 4 हजार से अधिक लड़कियां इसमें पढ़ती हैं, जिन्हें सेनेटरी पेड मशीन का लाभ मिलेगा.
माहेश्वरी समाज की महिलाओं की अनूठी पहल, गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों में लगवाए सेनेटरी पेड मशीन - jhodpur
माहेश्वरी समाज ने देश के हर गर्ल्स स्कूल और कॉलेज में सेनेटरी पेड मशीन लगाने का संकल्प लिया था. इसी के तहत देश में करीब 1000 सेनेटरी पेड मशीनें लगवा दी गई हैं.
हेश्वरी समाज द्वारा जोधपुर के गर्ल्स स्कूल्स में लगवाई निःशुल्क सेनेटरी पेड मशीन
माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्य नीलम मुंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने देश के हर गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों में सेनेटरी पेड मशीन लगाने का संकल्प लिया था. इसी के तहत उनके द्वारा अलग-अलग गर्ल्स कॉलेज और स्कूलों में अब तक 35 मशीनों को लगा दिया गया है. वहीं पूरे देश में अब तक 1000 सेनेटरी पेड मशीन लगाई जा चुकी हैं. माहेश्वरी समाज द्वारा छात्राओं के यह एक अच्छी पहल है, अगर ऐसे ही और भी समाज आगे आये तो देश के हर स्कूल में मशीनें लग सकती हैं.