जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से सोमवार आधी रात को पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया. जिसके तहत कई तबादला सूचियां जारी की गई. इसमें आईपीएस, आरपीएस, एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, ग्रामीण और जोधपुर रेंज में भी कई अधिकारियों की अदला-बदली हुई है.
कमिश्नरेट में हुआ बड़ा बदलावः
राज्य सरकार ने उपायुक्त अपराध का नया पद सृजित करते हुए आईपीएस मोनिका सेन को जोधपुर में लगाया है. इससे पहले उपायुक्त अपराध का पद सिर्फ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में था. नया पद सृजित होने के बाद जोधपुर कमिश्नरेट में अब 4 डीसीपी हो गए हैं.
पढ़ेंःबड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदले गए अधिकारियों की सूचीः
- हरफूल सिंह एडीसीपी पश्चिम को उमेश ओझा की जगह लगाया गया है. उमेश ओझा को उदयपुर भेजा गया है.
- चेन सिंह महेचा एडीसीपी हेडक्वार्टर
- अंजना सुखवाल एडीसीपी, एफ आर आर ओ
- रविन्द्र बोथरा, एसीपी यातायात पश्चिम
- शिवनारायन एसीपी लीव रिजर्व
- सुखराम विश्नोई एसीपी अभय कमांड
- छुग सिंह सोढा, एसीपी मुख्यालय
- नरेंद्र कुमार, एसीपी यातायात पूर्व
- केवलराम, एडीसीपी लीव रिजर्व
जोधपुर एसओजी
- कमल सिंह को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट से एएसपी एसओजी लगाया गया.
जोधपुर रेंज और अन्य में यह हुआ बदलाव
- एएसपी ओमप्रकाश गौतम, कमांडेट आरपीटीसी
- एसएसपी हजारीराम चौहान, अपराध और सतर्कता जोधपुर रेंज
- एएसपी रामसिंह, एचसीएमवी
- एएसपी देवाराम सीआईडी सीबी जोधपुर रेंज
- एएसपी सरदारदान लीगल सेल