जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से न्यायिक कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. ग्रीष्मकालीन समय सारणी सोमवार से लागू होगी और 27 जून 2021 तक जारी रहेगी. पूर्व में रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा की ओर से जारी आदेशानुसार उच्च न्यायालय का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा, जबकि 10.30 बजे से 11 बजे तक मध्यांतर रहेगा.
प्रदेश की अदालतों का कल से बदलेगा समय, सुबह 8 बजे से शुरू होगी सुनवाई - Rajasthan High Court News
राजस्थान हाईकोर्ट और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से न्यायिक कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. ग्रीष्मकालीन समय सारणी सोमवार से लागू होगी और 27 जून 2021 तक जारी रहेगी.
![प्रदेश की अदालतों का कल से बदलेगा समय, सुबह 8 बजे से शुरू होगी सुनवाई Jodhpur News, Rajasthan High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11452579-339-11452579-1618761580564.jpg)
राजस्थान हाईकोर्ट
वहीं, उच्च न्यायालय में कार्यालय का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. मध्यांतर 10.30 बजे से 10.45 बजे तक रहेगा. अधीनस्थ न्यायालयों में ग्रीष्मकालीन समय सारिणी इस प्रकार रहेगी. न्यायालयों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और 10 बजे से 10.15 बजे तक मध्यांतर रहेगा. वहीं, कार्यालयों का समय 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. 10 बजे से 10.15 बजे तक मध्यांतर रहेगा. पीठासीन अधिकारीगण प्रात: 7.30 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चेम्बर्स में कार्य करेंगे.