राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्वेलर के घर हुई 45 लाख की चोरी 5 लाख पर सिमटी, सीमेंट के कट्टे में मिले 10 लाख रुपए और 600 ग्राम सोना

जोधपुर में एक ज्वेलर के घर 45 लाथ की चोरी होने का मामले सामने आया था. जहां मौके पर पहुंचकर जब एफएसएल की टीम ने देखा, तो एक सीमेंट के कट्टे में 10 लाख रुपए और करीब 600 ग्राम सोना मिल गया. जिससे जहां ज्वेलर को राहत मिली, साथ ही पुलिस को भी बड़ी राहत मिली.

अजमेर में ज्वेलर के घर चोरी, Jeweler home stolen in Ajmer
अजमेर में ज्वेलर के घर चोरी

By

Published : Mar 3, 2021, 10:29 PM IST

जोधपुर. शहर में बुधवार सुबह जिस चोरी ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था, वह शाम होते-होते 45 लाख से 5 लाख पर सिमट गई. एफएसएल की टीम जब मौके पर पहुंची, तो टीम ने सभी वस्तुओं को संभालना शुरू किया. जिसके बाद कमरे के अंदर ही एक सीमेंट के कट्टे में 10 लाख रुपए और करीब 600 ग्राम सोना मिल गया. जिससे जहां ज्वेलर को राहत मिली, साथ ही पुलिस को भी बड़ी राहत मिली.

अजमेर में ज्वेलर के घर चोरी

थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि ज्वेलर ने अस्पताल जाने से पहले सीमेंट के कट्टे में रुपए और सोना रखा था. चोरों ने दोनों कमरों के ताले तोड़े और अलमारियां पौड़ी पूरा सामान बिखेर दिया. एक कमरे की अलमारी से थोड़े आभूषण और कुछ नकदी मिले वह ले गए और दूसरे कमरे की भी अलमारी थोड़ी और सारा सामान बिखेर दिया था.

पढ़ें-सीवरेज में लीपापोती: टाटा प्रोजेक्ट के चेयरमैन, MD, बूंदी DM समेत 10 को 3 माह की जेल, बूंदी कोर्ट का फैसला

ज्वेलर की पत्नी सुबह घर पहुंची, तो हालात देखकर रोने लगी, इसके बाद उसका पति घर आया, उसने भी यही समझा कि दोनों कमरे के ताले टूट चुके हैं, सब कुछ चोरी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी खुद पड़ताल करने के बजाय एफएसएल को टीम को बुलाया और जब एफएसएल की टीम ने एक एक वस्तु को बारीकी से खंगाला, तो सीमेंट के कट्टे में नगद राशि और सोना मिल गया. कुल मिलाकर ज्वेलर विजय प्रकाश को 5 लाख का नुकसान हुआ है. हालांकि पुलिस उतनी ही गंभीरता चोरों की तलाश के लिए आसपास के इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details