जोधपुर. मिलावटखोरी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीमों की ओर से जिलेभर में कार्रवाई जारी है. इसी के तहत शनिवार को विभागीय टीम ने एक निजी फर्म पर कार्रवाई करते हुए 1981 किलो घी जब्त किया है. साथ ही गोदाम को सीज कर दिया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जिले में सेंट्रल टीम जयपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ जोधपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 1981 किलो घी को संदेह के आधार पर जब्त किया है. जब्त की गई घी का सैंपल खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.