जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड मामले में मुल्जिमों के बयान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत गुरुवार को अनुसूचित जाति जनजाति की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एजाज खान पेश हुए. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 3 दिसंबर को रखी है. इस दिन मुल्जिम बयान शुरू होंगे.
बता दें कि अनुसूचित जाति जनजाति की विशेष अदालत में बयान होंगे. यह प्रक्रिया करीब 2 सालों से अटकी हुई थी. क्योंकि सीबीआई इस मामले में डीएनए की जांच करने वाली अमेरिकी एजेंसी एफबीआई की वैज्ञानिक अंबर बी कार की गवाही नहीं करवा पा रही थी. इसके चलते गत दिनों इस मामले में दो आरोपियों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अंबर बी कार की गवाही स्थगित करने की गुहार लगाई गई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने गवाही पर रोक लगाते हुए मामले में मुल्जिमों बयान करवाने के निर्देश दिए थे.