राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टार्टअप योजनाओं को बल देने के लिए आईआईटी व एम्स जोधपुर के साथ समझौता, राज्य में उद्यमशीलता बढ़ाने के लिए पहल - Incubation Center

प्रदेश के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने आईआईटी और एम्स जोधपुर के साथ एमओयू किया है. इसके तहत इन संस्थानों में स्थापित इन्क्युबेटर को राज्य सरकार की ओर से संचालित आई-स्टार्ट योजना के साथ जोड़ा जाएगा. ये सभी राज्य में नवाचार और उद्यमशीलता तंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सहयोगात्मक रूप से मिलकर कार्य करेंगे.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, MOU with AIIMS Jodhpur, Latest hindi news of Rajasthan
आई.आई.टी. और एम्स जोधपुर के साथ राज्य सरकार ने किया एम.ओ.यू.

By

Published : Dec 25, 2020, 4:18 PM IST

जोधपुर.प्रदेश के स्टार्टअप्स को अब आई.आई.टी. और एम्स के विशेषज्ञों का तकनीकी और मेडीकल क्षेत्र में उनके अनुभव और कौशल का फायदा मिल सकेगा. राज्य सरकार के सूचना प्रौद्यौगिकी और संचार विभाग ने प्रदेश में स्टार्टअप वातावरण को बढ़ावा देने के लिए आई.आई.टी. और एम्स जोधपुर के साथ एम.ओ.यू. किया है.

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस.एल. भाटी के अनुसार एम.ओ.यू. के तहत इन संस्थानों में स्थापित इन्क्युबेटर को राज्य सरकार की ओर से संचालित आई-स्टार्ट योजना के साथ जोड़ा जाएगा. ये सभी राज्य में नवाचार और उद्यमशीलता तंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सहयोगात्मक रूप से मिलकर कार्य करेंगे.

सरकार की ओर से राज्य के स्टार्ट-अप क्षेत्र को विकसित करने और इसे आवश्यक गति प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. किसी नए स्टार्टअप को एक बेहतर और सफल उद्यमी बनाने के लिए आई-स्टार्ट योजना के अंतर्गत इन्कयूबेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेशन सपोर्ट और मेंटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

इसके साथ ही स्टार्टअप को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि वे व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में अपने नवाचार और उद्यमशीलता को विकसित करते हुए एक नया मुकाम स्थापित कर सकें. अपने व्यव्साय के लिए पूंजी लागत जुटाने के लिए वेंचर केपीटलिस्ट(वीसी) और इन्वेस्टर्स से समन्वय स्थापित करने में भी इन्क्यूबेशन प्रोग्राम के माध्यम से मदद दी जाती है. आई.आई.टी. और एम्स जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के आई-स्टार्ट योजना से जुड़ने से प्रदेश के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को और बल मिलेगा. चुंकि मेडिकल और प्रौद्यौगिकी नवाचारों के क्षेत्र में ये संस्थान अग्रणी भूमिका निभाते हैं, उनके व्यापक अनुभव और संसाधनों का लाभ राज्य के स्टार्टअप्स को मिल पाएगा.

पढ़ें-जोधपुर: सेवानिवृत्त प्रोफेसर को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, मांगे दो लाख

इस एम.ओ.यू. के माध्यम से नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम, इनोवेशन और स्टार्टअप एक्सचेंज और फैकल्टी और मेंटर्स की सेवाओं का आदान-प्रदान होगा. साथ ही आई.आई.टी. और एम्स पारस्परिक रूप से प्रौद्योगिकी, ज्ञान और प्रबंधन संबंधित अपनी संस्थागत विशेषज्ञता का सहयोग राज्य में स्टार्टअप्स को एक बेहतर माहौल प्रदान करने की दिशा में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details