जोधपुर. देश की सबसे सुरक्षित जेलों में गिनी जाने वाली जोधपुर की जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिलने का क्रम लगातार जारी है. हालांकि बीते दिनों जेल में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत इस तरह की घटनाओं में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर तलाशी के दौरान जेल में बंद एक बंदी के पास मोबाइल चालू हालत में बरामद हुआ है.
जिसके बाद जेल प्रशासन ने आंतरिक रूप से तलाशी अभियान में ज्यादा सक्रियता लाने की कवायद शुरू कर दी है. इस प्रकरण को लेकर जेल प्रशासन ने रातानाड़ा थाने में बंदी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. रातानाड़ा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया कि जेल में बंद बंदी फिरोज के पास तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद हुआ. उससे इस बात को लेकर जेल प्रशासन ने भी पूछताछ की है कि यह मोबाइल कहां से आया. उसके बाद मामला दर्ज करवाया गया है. जल्दी ही उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर जेल में मोबाइल कैसे आया.