ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : जेल में नहीं थम रहा मोबाइल और सिम मिलने का सिलसिला....तलाशी के दौरान बंदी के पास मिला मोबाइल - Jodhpur jail search operation mobile recovered

जेल में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत इस तरह की घटनाओं में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर तलाशी के दौरान जेल में एक बंदी के पास मोबाइल चालू हालत में बरामद हुआ है.

जोधपुर जेल ऑपरेशन क्लीन,  जोधपुर कारागार बंदी मोबाइल बरामद,  Jodhpur jail captive mobile recovered,  Jodhpur Jail Operation Clean,  Jodhpur jail search operation mobile recovered,  Jodhpur jail mobile recovered
जोधपुर जेल में तलाशी के दौरान मिला मोबाइल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:38 PM IST

जोधपुर. देश की सबसे सुरक्षित जेलों में गिनी जाने वाली जोधपुर की जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिलने का क्रम लगातार जारी है. हालांकि बीते दिनों जेल में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत इस तरह की घटनाओं में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर तलाशी के दौरान जेल में बंद एक बंदी के पास मोबाइल चालू हालत में बरामद हुआ है.

जिसके बाद जेल प्रशासन ने आंतरिक रूप से तलाशी अभियान में ज्यादा सक्रियता लाने की कवायद शुरू कर दी है. इस प्रकरण को लेकर जेल प्रशासन ने रातानाड़ा थाने में बंदी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. रातानाड़ा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया कि जेल में बंद बंदी फिरोज के पास तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद हुआ. उससे इस बात को लेकर जेल प्रशासन ने भी पूछताछ की है कि यह मोबाइल कहां से आया. उसके बाद मामला दर्ज करवाया गया है. जल्दी ही उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर जेल में मोबाइल कैसे आया.

पढ़ें- जोधपुर: पर्स चोरी करने वाले चोर को लोगों ने जमकर पीटा

उल्लेखनीय है कि जोधपुर जेल में मोबाइल सिम मिलने का सिलसिला लगातार चल रहा है. गत सप्ताह ही 2 बंदियों की जेल में प्रवेश के दौरान तलाशी हुई उस दौरान 4 सिम बरामद हुए. इसमें से एक बंदे ने अपने मुंह में माइक्रो सिम छुपा रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details