जोधपुर.कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की खरीद चरम पर है. मेडिकल स्टोर पर मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. आलम यह है कि दो से पांच रुपये में बिकने वाला यह त्रिस्तरीय मास्क अब 20 रुपये में बिकने लगा है. लेकिन इसकी बडी वजह भी यह है कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास भी यह 18 रुपए में मिल रहा है. संचालकों का कहना है कि वे बहुत कम मार्जिन में उपलब्ध करवा रहे हैं.
वहीं जिला प्रशासन ने गुरुवार को केमिस्ट एसोसिएशन, औषधि नियंत्रक अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित इससे जुडे लोगों की आपात बैठक की. इस बैठक में तय किया गया कि आमजन को कम से कम कीमत पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न किए जाए. केमिस्ट एसोसिएशन के होल सेलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मास्क निर्माता जितनी राशि में उन्हें आपूर्ति करेंगे, हम बिना मार्जिन के रिटेलर को देंगे. रिटलेर भी कम मुनाफे पर बेचेगा.