राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: हमले में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार - मथुरादास माथुर अस्पताल

जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के मार्बल की फैक्ट्री में शुक्रवार रात को हुए हमले में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी में धरना प्रदर्शन कर शव उठाने से इनकार कर दिया.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना, मथुरादास माथुर अस्पताल
परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 26, 2020, 5:18 PM IST

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र इलाके के पाल रोड में शुक्रवार रात को मार्बल की फैक्ट्री में चौकीदार 24 वर्षीय युवक के सिर पर अज्ञात युवक ने लोहे के सरिए से वार कर दिया था. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. जिसके बाद चौकीदार की पत्नी द्वारा आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद समाज के लोगों सहित मृतक के परिजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरना प्रदर्शन कर शव उठाने से इनकार कर दिया. साथ ही परिजनों ने मांग रखी है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और फैक्ट्री मालिक द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए.

चौकीदार की इलाज के दौरान हुई मौत

मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरने पर बैठे मृतक नरेश के परिजनों सहित समाज के लोगों का कहना है कि शुक्रवार रात उस पर अज्ञात युवक ने हमला किया, जिससे कि उसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. समाज के लोगों सहित मृतक के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही मार्बल फैक्ट्री मालिक द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

पढ़ेंःपाली के सोजत में फायरिंग...बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक

इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि मृतक की किसी के साथ कोई रंजिश थी या नहीं. फिलहाल मोर्चरी पर पुलिस द्वारा परिजनों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details