राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

द ग्रेट खली ने देखी जोधपुरी जूतियां, पैरों का साइज बड़ा होने के कारण नहीं आई फिट - राजस्थान न्यूज

अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए मशहूर रेसलर और डब्लूडब्लूई के स्टार खिलाड़ी दे ग्रेट खाली ने जोधपुर जूतियां लेने को कहा, हालांकि एक भी जूतियां उनके पैरों में फिट नहीं हुई.

jodhpur news, rajasthan news, the great khali
The great khali ने देखी जोधपुरी जूतियां

By

Published : Feb 4, 2020, 3:35 AM IST

जोधपुर. जोधपुरी जूतियों की पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान है, कोई भी खिलाड़ी का फिल्मस्टार जोधपुर आता है, तो यहां की प्रसिद्ध जोधपुरी जूतियां अपने साथ जरूर ले जाता है.

बता दें, कि भारत के मशहूर रेसलर और डब्लूडब्लूई में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली जोधपुर दौरे पर है. दरअसल, वे एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए.

The great khali ने देखी जोधपुरी जूतियां

पढ़ेंःजोधपुर: माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

सोमवार को खली ने जोधपुरी जूतियां लेने को कहा, जिस पर जोधपुर के मशहूर पप्पू जूती वाले ने खली को जोधपुरी जूतियां दिखाई. खली को जोधपुर की जूतियां पसंद तो आई, लेकिन उनके पैरों का साइज बड़ा होने के कारण एक भी जूती उनके पैर की साइज की नहीं मिली. जिसके बाद दुकानदार ने खली के पैरों का नाप लिया और उन्हें जोधपुरी जूतियां बनवाकर उन्हें भिजवाने का कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details