राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बालिका गृह से भागी युवती के साथ एक रात में दो बार हुआ दुष्कर्म, मदद करने का झांसा देकर दो युवकों ने की हैवानियत - Rajasthan hindi news

बालिका गृह से भागी युवती के साथ एक ही रात में दो बार दुष्कर्म (girl Rape in Jodhpur) की वारदात का मामला सामने आया है. दो युवकों ने युवती को बस स्टैंड तक पहुंचाने में मदद करने का झांसा देकर रेप किया.

girl Rape in Jodhpur
girl Rape in Jodhpur

By

Published : May 21, 2022, 10:16 PM IST

जोधपुर.शहर में गुरुवार आधीरात के बाद मंडोर स्थित बालिका गृह से भागी एक युवती के साथ दो बार दुष्कर्म (girl Rape in Jodhpur) हुआ है. एक व्यक्ति ने धोखे से कमरे पर ले जाकर युवती के साथ रेप किया तो दूसरे ने बस स्टैंड तक छोड़ने का झांसा देकर कार में बिठाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह अपने गांव चली गई. उसके बालिका गृह से भागने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस उसके गांव पहुंची और उसे दस्तयाब कर वापस लाई तो उसने पूरी घटना बताई.

इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. पुलिस ने युवती की ओर से बताई गई जानकारी के आधार पर अभय कमांड सेंटर से अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें बहुत कुछ साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बयान और मेडिकल से जुड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है. एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि बालिका गृह से देर रात भागी युवती को रात को बाप थाना क्षेत्र के सोलनपुर रानेरी निवासी कुलदीप बिश्नोई पुत्र लादूराम विश्नोई मिला. उससे उसने बस स्टैंड जाने के लिए मदद मांगी. इस पर कुलदीप उसे अपने स्कूटर पर बैठाकर अपने कमरे पर ले गया जहां उसने युवती के साथ रेप किया. इसके बाद सुबह उसे मंडोर के पास छोड़ गया.

पढ़ें.प्यार की आड़ में प्रेमिका ही करने लगी ब्लैकमेल, प्रेमी ने दी जान, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

यहां युवती को बाप थाना क्षेत्र के गोदेलाई निवासी बाबूराम जाट जो कि कार चालक है वह मिला. उसने युवती को मदद का आश्वासन दिया और बस स्टैंड तक पहुंचाने की बात कहकर कार में बैठा लिया और सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे प्रतापनगर बस स्टैंड छोड़ दिया जहां से वह अपने गांव चली गई.

शुक्रवार सुबह उसके भागने की रिपोर्ट बालिका गृह की अधीक्षक ने थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उसकी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वह अपने गांव में हैं. इसपर पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और उसे जोधपुर लाई थाने में युवती ने आप बीती बताई. थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय कुलदीप विश्नोई उसे मंडोर थाने के पीछे के इलाके में ले गया था. वह पढ़ाई करता है. सीसीटीवी फुटेज और युवती के बताए अनुसार उसे वहीं से दस्तयाब कर लिया गया. कार चालक बाबूराम जाट अपने गांव चला गया था जहां से उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया.

पिता और बच्चे की याद में भागी थी
बालिका गृह में युवती को गत वर्ष उसे अपनी ननद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद भेजा गया था. तब वह नाबालिग थी. अभी उसकी उम्र 18 साल चार माह की हो गई है. उसने पुलिस को बताया कि उसे कई दिनों से उसके पिता और अपनी ढाई साल की बच्ची की याद आ रही थी जिसके चलते वह रात को बालिका गृह से भाग गई थी लेकिन घर पहुंचने से पहले उसके साथ हैवानियत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details