जोधपुर.शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए परिवार के सदस्य ठीक होकर सोमवार को घर पहुंचे. जहां उनके रिश्तेदार और पड़ोसियों ने थाली बजाकर स्वागत किया. 22 मार्च को तुर्की से लौटे हिमाशुं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनके परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना को मात देकर घर पहुंचा परिवार शास्त्री नगर-सी सेक्टर निवासी उत्तमचंदानी परिवार सोमवार रात को अपने घर लौट आया. इस परिवार के हिमांशु उत्तमचंदानी शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव थे. यह परिवार तुर्की से 18 मार्च को भारत आया था. उसके बाद सबसे पहले हिमांशु में ही कोरोना के लक्षण नजर आए. जिसके बाद उसे एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया, जहां उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल लाए गए. जिसके बाद जांच में हिमांशु के चाचा और चाची भी पॉजिटिव निकले. इससे पूरे शास्त्री नगर में दहशत फैल गई. वहीं तीन पॉजिटिव मरीजों को एमडीएम अस्पताल में रखा गया तो परिवार के अन्य सदस्यों को करवड़ स्थिति राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया.
यह भी पढ़ें.रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत
हिमांशु और उसके चाचा-चाची की तीन बार नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन क्वॉरेंटाइन में रह रहे उनके पिता अन्य सदस्य शास्त्री नगर में नहीं थे. ऐसे में पूरे परिवार को एक साथ सोमवार को ही घर लाया गया.
हिमांशु अपने परिवार के साथ यहां उनके रिश्तेदारों ने थाली बजाकर कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर लोटे सदस्यों का स्वागत किया. हालांकि, डॉक्टरों ने अभी पूरे परिवार को घर पर ही 14 दिन तक आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते घर में किसी बाहर आने वाले को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.कोटा में कोरोना विस्फोट: एक ही परिवार के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक Corona पॉजिटिव
उत्तमचंदानी परिवार के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. उपचार की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी किसी तरह की परेशानी नहीं है. हम सबको डॉक्टर का सहयोग करना चाहिए. जिससे कि इस बीमारी से निजात मिल सके. उत्तमचंदानी परिवार ने एमडी में अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए. उनके बदौलत ही हम स्वस्थ होकर वापस घर लौटे हैं.