राजस्थान

rajasthan

अदालतों का 19 अप्रेल से बदलेगा समय, सवेरे आठ बजे से शुरू होगी सुनवाई

By

Published : Mar 2, 2021, 9:01 PM IST

जोधपुर राजस्थान उच्च न्यायालय और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मकालीन समय सारिणी जारी कर दी गई है. ग्रीष्मकालीन समय सारणी 19 अप्रैल से लागू होगी और 27 जून 2021 तक जारी रहेगी.

Summer time table released in Jodhpurcourt,  जोधपुर अदालत में ग्रीष्मकालीन समय सारणी जारी
जोधपुर अदालत में ग्रीष्मकालीन समय सारणी जारी

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मकालीन समय सारिणी जारी कर दी गई है. ग्रीष्मकालीन समय सारणी 19 अप्रैल से लागू होगी और 27 जून 2021 तक जारी रहेगी.

रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा की ओर से जारी आदेशानुसार उच्च न्यायालय का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा, जबकि 10.30 बजे से 11 बजे तक मध्यांतर रहेगा. वहीं उच्च न्यायालय में कार्यालय का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा. मध्यांतर 10.30 बजे से 10.45 बजे तक रहेगा.

पढ़ें-EXCLUSIVE: किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा- ट्रक और ट्रैक्टर का जुड़ाव जरूरी...

अधीनस्थ न्यायालयों में ग्रीष्मकालीन समय सारिणी इस प्रकार रहेगी. न्यायालयों का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, 10 बजे से 10.15 बजे तक मध्यांतर रहेगा. वहीं कार्यालयों का समय 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. 10 बजे से 10.15 बजे तक मध्यांतर रहेगा. पीठासीन अधिकारीगण प्रात: 7.30 बजे से 08 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक चेम्बर्स में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details