जोधपुर.भारतीय मजदूर संघ के 65वें स्थापना दिवस पर जोधपुर में भामस द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में शामिल होने आए भामस के प्रदेश महामंत्री दिनानाथ रूंथला ने मजदूर के कल्याण में भामस की भूमिका को विस्तार से बताया. इस मौके पर भामस ने देहदान करने वाली देहदानियों के परिवारों का सम्मान किया.
भारतीय मंजदूर संघ के 65वें स्थापना दिवस पर बोले रूंथला...कहा- जनता की सेवा क्षेत्र के निजीकरण का विरोध करेगा भामस - राजस्थान
भारतीय मजदूर संघ के 65वें स्थापना दिवस पर जोधपुर में भामस द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान भामस के प्रदेश महामंत्री दिनानाथ रूंथला ने बताया कि 65 साल से मजदूरों के कल्याणार्थ भारतीय मजदूर संघ कार्यरत है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी उपक्रम, जो जनता को सेवा दे रहे हैं, उनका निजीकरण नहीं किया जाए.
भामस के प्रदेश महामंत्री दिनानाथ रूंथला ने बताया कि 65 साल से मजदूरों के कल्याणार्थ भारतीय मजदूर संघ कार्यरत है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी उपक्रम, जो जनता को सेवा दे रहे हैं, उनका निजीकरण नहीं किया जाए. सरकार का धर्म है कि वह जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाए. रूंथला ने कहा कि हम निजीकरण के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जनता के सेवा के क्षेत्र के उपक्रम हैं, उनके निजीकरण का हम विरोध करते हैं.
रूंथला ने कहा कि ऐसा करने वाली सभी सरकारों का भामस विरोध करेगा. भले ही वह उनकी विचारधारा से संबंधित सरकार ही क्यों नहीं हो. बता दें, भामस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचाराधारा वाला संगठन है, जो देश में मजदूरों के एक बड़े वर्ग का नेतृत्व करता है. भामस ने मोदी सरकार द्वारा जनता के सेवा क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करने का विरोध का बिगुल फूंका है.