जोधपुर.शहर के व्यवस्तम जलजोग सर्किल से 12वीं रोड चौराहे के बीच हथियार दिखाकर दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. पुलिस का दावा है कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः 8 दिन तक लुटती रही किशोरी की अस्मत, पुलिस ने कार्रवाई के बजाय मां-बाप को सौंप दी पीड़िता
थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताय कि शहर के न्यू लोको कॉलोनी निवासी मोहम्मद समीर ने रिपोर्ट देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसने कल्पतरू सिनेमा के पास स्थित एसबीआई बैंक से तीन लाख रुपए लेकर निकला था. उसके साथ एक साथी भी था. जलजोग चौराहा से 12वीं रोड चौराहा के बीच में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर उनसे तीन लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया.
उन्होंने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी से निकल गए. जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे. पुलिस ने इस प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद मुख्य सड़क और आस-पास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं. थानाधिकारी पंकज राज माथुर का कहना है कि जल्द ही हम मामले का खुलासा करेंगे.
वारदातें बढ़ी