राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक की ओर से थार एक्सप्रेस रोकने के बाद जोधपुर में यात्री परेशान

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद मुनाबाव-खोखरापार ट्रेन सेवा रद्द कर दी है. इसके साथ ही थार एक्सप्रेस को रोकने का फैसला किया गया है. जिसके बाद जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर बैठे यात्रियों को परेशानी हो गई है.

thar express cancelled, thar express rail passenger, Jodhpur Thar Express

By

Published : Aug 9, 2019, 7:59 PM IST

जोधपुर.भगत की कोठी स्टेशन से शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान जाने वाली थार एक्सप्रेस रवाना होनी है. इससे पहले ही दोपहर में पाकिस्तान के रेल मंत्री का बयान सामने आया. जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान थार एक्सप्रेस नहीं चलाएगा. यह सूचना भगत की कोठी स्टेशन पर बैठे यात्रियों को मिलने के बाद परेशानी हो गई है. ज्यादातर यात्रियों का मानना था अगर पाकिस्तान ट्रेन नहीं चलाएगा तो हमारा क्या होगा. क्योंकि बड़े लंबे समय बाद ज्यादातर लोगों को पाकिस्तान जाने का वीजा मिला है.

पाकिस्तान के थार एक्सप्रेस रोकने के बाद परेशान जोधपुर में यात्री

पढ़ें- कांग्रेस कर रही 370 हटाने का विरोध, जबकि गहलोत के मंत्री ने निर्णय को बताया अच्छा

हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें अभी भारत से जाने वाली थार एक्सप्रेस रद्द करने का कोई आदेश नहीं मिला है. ऐसे में नियमित तौर पर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी है. हालांकि रात तक उसको लेकर भारत सरकार का निर्णय लेती है. इसका भी किसी को पता नहीं है. यहीं कारण है कि शुक्रवार को भी पूरे दिन यहां पाकिस्तान जाने के लिए टिकटों की बुकिंग हुई.

पढ़ें- पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान...भारत को पाकिस्तान और चीन के खिलाफ होना पड़ेगा सख्त

करीब 150 यात्रियों ने पाकिस्तान जाने के लिए टिकट लिया है. इनमें से 14 पाकिस्तानी है. गुजरात के अहमदाबाद में रह रही पाकिस्तान की मूल निवासी रोशन की 32 साल पहले भारत में शादी हुई थी. उनका कहना है कि पहली बार वह पाकिस्तान जा रही थी. वहां उनकी बेटी रहती है और नवासी की शादी की पूरी तैयारी हो रही है. वहीं जावरा (मध्यप्रदेश) से आए यात्री ने बताया कि उनके भी वहां शादी है. शादी के लिए तैयारी करके उन्हें वहां भात भरना है.

पढ़ें- आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक, दिल्ली में सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ पायलट

इन यात्रियों की तरह ही और भी कई यात्री हैं जो पाकिस्तान में रह रहे अपने सगे संबंधियों से मिलने जाने वाले हैं. लेकिन पाकिस्तान सरकार के एकतरफा निर्णय से सभी परेशान हैं. इधर, जोधपुर रेल प्रबंधन की ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी है. लेकिन मुनाबाव के आगे पाकिस्तान के खोखरापार स्टेशन पर जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गेट पाकिस्तान खोलता है या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details