राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए लगे टेंट

पूरे देश में इन दिनों कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन है. वहीं जोधपुर मुख्यालय जोधपुर द्वारा पूरे शहर में जहां-जहां नाके बनाए गए है और जहां पुलिसकर्मी तैनात है, उन जगहों पर टेंट लगाए गए है. जिससे डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी ना लगे और वह लोग आराम से अपनी ड्यूटी कर सके.

Tents for policemen in corona virus, जोधपुर में कोरोना वायरस
पुलिसकर्मियों के लिए लगे टेंट

By

Published : Apr 3, 2020, 5:37 PM IST

जोधपुर. देश सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है, साथ ही जोधपुर के कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लोग घरों से बाहर ना निकले, जिसको लेकर जोधपुर पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात है. वहीं जोधपुर को सूर्यनगरी भी कहा जाता है और यहां सूर्य का प्रकोप तेज दिखाई देता है. गर्मियों की भी शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिसकर्मी भरी गर्मी में भी अपनी डयूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए लगे टेंट

पढ़ेंःडूंगरपुर: दांतली खेड़ा में 10 साल के बच्चे को उठा ले गया पैंथर, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान गर्मी ना लगे और पुलिसकर्मी गर्मी से परेशान ना हो, जिसके चलते जोधपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अलग बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय जोधपुर द्वारा पूरे शहर में जहां-जहां नाके बनाए गए है और जहां पुलिसकर्मी तैनात है, उन जगहों पर टेंट लगाए गए है. जिससे डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी ना लगे और वह लोग आराम से अपनी ड्यूटी कर सके.

पढ़ेंःझालावाड़ः प्रशासन से मिन्नत कर रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले- भूख और प्यास से हैं बेहाल

एडीसीपी यातायात नाथू सिंह ने बताया कि नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सड़कों पर टेंट लगाए गए और कुछ पुलिसकर्मियों को धूप से बचने के लिए छाते भी दिए गए है. जिस से की वह गर्मी से बचे रहे. देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घरों से बाहर ना आए, जिसको लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है और उन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखने के लिए भी पुलिस मुख्यालय द्वारा पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details