जोधपुर. कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से शहर में सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह से बंद हैं. 1 जून से अनलॉक होने के बाद भी यातायात संचालन को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में शहर के टेंपो चालक और उनके मालिक बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि 111 दिनों से टेंपो बंद हैं, ऐसे में परिवार चलाना अब मुश्किल हो गया है.
जोधपुर टेंपो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब सरकार ने ट्रेन, रोडवेज, प्राइवेट बसें और निजी वाहन को चलाने की अनुमति दे दी है, तो टेंपो चलाने की भी अनुमति दी जाए. टेंपो का संचालन सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.