राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 11 जनवरी को लापता हुए किशोर का शव संदिग्ध हालात में मिला - जोधपुर में शव मिला

जोधपुर में 11 जनवरी को अचानक घर से लापता हुए किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक किशोर के परिजनों ने 13 जनवरी को गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. वहीं परिजनों ने समय रहते किशोर को तलाश नहीं करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.

Jodhpur murder news, जोधपुर न्यूज
11 जनवरी को लापता हुए किशोर का शव संदिग्ध हालात में मिला

By

Published : Jan 18, 2020, 5:04 PM IST

जोधपुर. जिले के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को अचानक गायब हुए 17 किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

11 जनवरी को लापता हुए किशोर का शव संदिग्ध हालात में मिला

बेरू ग्राम पंचायत के देदीपानाडा का 17 वर्षीय रमेश पुत्र ओम प्रकाश लोल 11 जनवरी को शाम 8 बजे अचानक घर से लापता हो गया था. शनिवार को जिसका शव चौखा गोलासनी क्षेत्र के पुलिस फायरिंग रेंज में मिला. मृतक के शरीर में चाकुओं और पत्थर से हमला करने के निशान हैं. काफी दिनों से पड़े रहने के कारण शव को जानवरों ने बुरी तरह नोच डाला है.

मामले की जांच कर रही राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस मौत के कारणों की गहनता से जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर शव के पोस्टमार्टम से पहले रोष प्रकट किया.

पढ़ें- बहरोड़ : शाहजहांपुर से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, 1 आरोपी भी गिरफ्तार

मृतक के परिजनों का कहना है कि 13 जनवरी को पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई थी. लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और न ही घर से गायब हुए युवक की तलाश करवाई. इसके पश्चात मृतक के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश होकर निवेदन किया. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details