जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र स्थित निकटवर्ती गांव में एक अध्यापक ने गुरू की मर्यादा को तार-तार कर दिया. टीचर ने अपनी छात्रा के अश्लील फोटो निकाल कर उसके पिता को ब्लैकमेल (Teacher Blackmail student father In Jodhpur) किया. टीचर के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अध्यापाक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा निजी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती थी. इस दौरान टीचर बालिका को अपने पास बुलाकर परेशान करता था. बालिका टीचर के इरादों को भांप नहीं पाई. लंबे समय तक यह क्रम चलता रहा. इस दौरान टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो ले लिए. बालिका ने बाद में स्कूल छोड़ दिया. लेकिन टीचर उसके पिता से पैसे देने की मांग करता रहा और छात्रा पर भी दबाव बनाता रहा.