राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Crime News : टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो लेकर पिता को किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज - टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो लेकर पिता को ब्लैकमेल (Teacher Blackmail student father In Jodhpur) किया. पुलिस छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पाॅक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

Teacher Blackmail Girl father In Jodhpur
पिता को किया ब्लैकमेल

By

Published : Jan 29, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 12:16 PM IST

जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र स्थित निकटवर्ती गांव में एक अध्यापक ने गुरू की मर्यादा को तार-तार कर दिया. टीचर ने अपनी छात्रा के अश्लील फोटो निकाल कर उसके पिता को ब्लैकमेल (Teacher Blackmail student father In Jodhpur) किया. टीचर के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अध्यापाक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा निजी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती थी. इस दौरान टीचर बालिका को अपने पास बुलाकर परेशान करता था. बालिका टीचर के इरादों को भांप नहीं पाई. लंबे समय तक यह क्रम चलता रहा. इस दौरान टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो ले लिए. बालिका ने बाद में स्कूल छोड़ दिया. लेकिन टीचर उसके पिता से पैसे देने की मांग करता रहा और छात्रा पर भी दबाव बनाता रहा.

पढ़ें: Rape in Jhalwar: सरकारी स्कूल टीचर से फेसबुक पर की दोस्ती...ब्लैकमेल कर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म

टीचर ने पिता को धमकी दी कि अगर उसे रुपए नहीं दिए तो वह फोटो वायरल कर देगा. इतना ही नहीं टीचर ने धमका कर पिता से उसका एटीएम कार्ड भी ले लिया. जिससे उसने दो लाख 83 हजार रुपए भी निकाल लिए. टीचर की धमकियों से परेशान होकर छात्रा के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details