जोधपुर.शहर के एक केंद्रीय विद्यालय (Jodhpur Central School) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शारीरिक शिक्षक ने 12 छात्राओं का सेक्सुअल हरासमेंट किया (Sexual harassment in KVS Jodhpur) है. सभी छात्राओं की उम्र 15 से 17 वर्ष की है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर ने रातानाड़ा थाने को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ है. डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही प्रकरण की गंभीरता से जांच की भी बात कही है. रातानाड़ा थाना पुलिस ने शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र गहलोत पर पॉक्सो एक्ट की लैंगिक उत्पीड़न व आईपीसी की लज्जा भंग की धाराओं (KV Teacher Sexual harassment with Girls) में मामला दर्ज किया है.
सर करते हैं गंदी बात: पुलिस के अनुसार घटना कुछ समय पहले की है. छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी कि शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र गहलोत (KV PTI Harassed girls) उनके साथ उत्पीड़न कर रहे हैं. वह उनको अपना फोन नंबर देकर बात करने के लिए मजबूर करते हैं और गंदी बात करते हैं. इसके अलावा कुछ छात्राओं ने अपने साथ गलत हरकत का भी आरोप लगाया. इसके बाद विद्यालय स्तर पर जांच करने के बाद जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को पूरी जानकारी भेजी गई. तब जयपुर से रातानाडा थाने को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक के कृत्य की जानकारी देते हुए कार्रवाई का आग्रह किया गया. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज (POCSO Case on Teacher in Jodhpur) किया है.