जोधपुर.दूसरे प्रदेशों को देखते हुए राजस्थान पुलिस भी अब हाईटेक हो चुकी है. राजस्थान पुलिस में दिन प्रतिदिन नए नवाचार किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस भी डिजिटल हो रही है. इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर टेबलेट दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने जोधपुर के पुलिस अधिकारियों और हेड कांस्टेबलों को कंप्यूटर टेबलेट दिए.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन द्वारा हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक रैंक के 27 अनुसंधान अधिकारियों को बुधवार को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंप्यूटर टेबलेट दिए गए. साथ ही उन्हें इसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी. अब पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी घटनास्थल पर मौके पर ही समस्त काम कंप्यूटर टेबलेट के जरिए निपटा सकेंगे.