राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पायलट प्रोजेक्ट के तहत 27 पुलिसकर्मियों को दिए टैबलेट

जोधपुर पुलिस अब डिजिटल हो रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुलिस अधिकारियों और हेड कांस्टेबलों को टैबलेट वितरित किए. साथ ही उन्हें इनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई.

jodhpur news, jodhpur police news
जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुलिसकर्मियों को दिए टैबलेट

By

Published : Sep 23, 2020, 7:38 PM IST

जोधपुर.दूसरे प्रदेशों को देखते हुए राजस्थान पुलिस भी अब हाईटेक हो चुकी है. राजस्थान पुलिस में दिन प्रतिदिन नए नवाचार किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस भी डिजिटल हो रही है. इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर टेबलेट दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने जोधपुर के पुलिस अधिकारियों और हेड कांस्टेबलों को कंप्यूटर टेबलेट दिए.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन द्वारा हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक रैंक के 27 अनुसंधान अधिकारियों को बुधवार को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंप्यूटर टेबलेट दिए गए. साथ ही उन्हें इसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी. अब पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी घटनास्थल पर मौके पर ही समस्त काम कंप्यूटर टेबलेट के जरिए निपटा सकेंगे.

पढ़ें-करौली : खेत में करंट लगने से महिला और युवती की मौत, एक की हालत गंभीर

साथ ही पुलिस कमिश्नर ने सभी अनुसंधान अधिकारियों को फील्ड में टेबलेट साथ ले जाकर अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन सभी अनुसंधान अधिकारियों को टेबलेट देते समय इस पर ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अपने अन्य साथी को भी इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. अब पुलिस भी हाईटेक तरीके से कंप्यूटर टेबलेट के साथ फील्ड में अनुसंधान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details