जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाए गए हैं. जिससे कि इलाकों में आम जनता घरों में रहे और आम जनता की हर समस्या पुलिस और प्रशासन तक पहुंची थी रहे. जिसको लेकर पुलिस द्वारा कर्फ्यू थाना क्षेत्रों में पुलिस मित्र बनाए गए हैं.
पुलिस द्वारा सभी पुलिस मित्रों को पुलिस प्रशासन की तरफ से टी-शर्ट उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि वे टी शर्ट को पहन कर कर्फ़्यू थाना क्षेत्रों में रहे और वहां आम जनता की समस्या को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं.
पुलिस मित्रों को दी गई टी शर्ट पढ़ेंःलॉकडाउनः पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में किया गया विस्तार
पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू थाना क्षेत्रों में पुलिस मित्रों को टी-शर्ट देने का उद्देश्य यह है कि पुलिस मित्र हर गली मोहल्लों में घूमते रहते हैं और वहां आमजन की समस्या को प्रशासन और पुलिस तक पहुंचाते रहे. लेकिन कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाते जिसके चलते सभी पुलिस मित्रों को टी-शर्ट दिए गए हैं.
जिससे कि कर्फ़्यू थाना क्षेत्र में लोग उन्हें पहचाने और अपनी समस्या उन तक रखें. साथ ही पुलिस मित्र द्वारा पुलिस और प्रशासन को उन समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा सके. देखा जाए तो कर्फ्यू थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो, इसके चलते पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.