जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिंडिकेट की बैठक का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में आयोजित की गई सिंडीकेट बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
शनिवार को आयोजित हुई सिंडिकेट की बैठक में 29 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें शिक्षकों को वित्तीय लाभ देना, प्रोविजनल डिग्री पर परीक्षा कंट्रोलर के हस्ताक्षर पर आपत्ति के बाद हस्ताक्षर करने वाले पद पर चर्चा, 7 सरकारी कॉलेजों को स्थाई संबद्धता देने, प्राइवेट कॉलेज को संबद्धता देने, शुल्क में बढ़ोतरी पर चर्चा, ओल्ड कैंपस में चाणक्य की प्रतिमा न्यू कैंपस में मुंशी प्रेमचंद और महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सिंडिकेट की बैठक में चर्चा हुई.
पढ़ेंःदौसाः पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, पुलिस ने किया बरामद