राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या हुई 27, नवनियुक्त 6 जजों ने ली शपथ - jodhpur news

राजस्थान हाई कोर्ट में नवनियुक्त 6 जजों का शपथ ग्रहण समारोह जोधपुर में आयोजित हुआ. इसी के साथ राजस्थान हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या 27 हो गई है.

नवनियुक्त जजों ने ली शपथ, Newly appointed judges took oath
नवनियुक्त 6 जजों ने ली शपथ

By

Published : Mar 6, 2020, 3:04 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायिक अधिकारी कोटे से नवनियुक्त 6 जजों का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य पीठ जोधपुर में आयोजित किया गया. राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ के चीफ जस्टिस की कोर्ट में नवनियुक्त जजों को राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती ने शपथ दिलाई.

नवनियुक्त 6 जजों ने ली शपथ

इस दौरान नवनियुक्त जज देवेंद्र कच्छवाह, सतीश कुमार शर्मा, कुमारी प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास और चंद्र कुमार सोनगरा ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता, नव नियुक्त जजों के परिवारजन के लोग भी मौजूद रहे.

पढ़ें:अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख

वहीं शपथ के बाद सभी जजों ने मुख्य पीठ में सुनवाई की. सुबह सवा 11 बजे से तीन नवनियुक्त जजों ने खंडपीठ में सीनियर जज के साथ सुनवाई की. जबकि 3 जज सवा 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे.

गौरतलब है कि डीजे कोटे से नवनियुक्त 6 जजों के शपथ लेते ही अब राजस्थान हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित जजों की संख्या 27 हो गई है. जबकि वर्तमान में राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 21 जज ही कार्यरत थे. राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 जजों के पद स्वीकृत हैं. इस लिहाज से अभी भी राजस्थान हाई कोर्ट में 23 जजों के पद रिक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details