जोधपुर.जिले केरातानाड़ा क्षेत्र के पांचबत्ती सर्किल पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही एसयूवी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी थ्री व्हीलर ऑटो पलट गया. ऑटो चालक के उछल कर बाहर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक का अस्पताल में उपचार जारी है.
तेज रफ्तार SUV ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल - jodhpur news
जोधपुर जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
तेज रफ्तार SUV ने ऑटो को मारी टक्कर,
वहीं, जिस एसयूवी ने टक्कर मारी वह भी कुछ दूर जाकर रुकी. उसके आगे का भी हिस्सा टूट गया है. लेकिन लोगों के जुटने से पहले ही चालक गाड़ी लेकर भाग गया. थाने से कुछ कदम पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ऑटो हटा कर यातयात बहाल करवाया. साथ ही घायल ऑटो चालक को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, पुलिस एसयूवी चालक का पता कर रही है.