जोधपुर. जिले में शनिवार को कोरोना से जुड़े 7 अन्य लोगों की पड़ताल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने काम शुरू कर दिया है. दोपहर बाद अलग-अलग जगह पर 5 हजार 50 टीमें पहुंची और मोहल्लों का सर्वे शुरू किया.
इनमें सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कार्य नागोरी गेट क्षेत्र में पॉजिटिव आए 5 लोगों से जुड़े परिवारों की स्क्रीनिंग और क्षेत्र का सर्वे है. इसके लिए विभाग ने नागोरी गेट अस्पताल के प्रभारी डॉ वसीम अकरम को काम सौंपा है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
डॉ, अकरम ने सर्वे से पहले ही लोगों से अपील की है कि वह अपनी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं. किसी तरह का तथ्य नहीं छुपाए. यह पूरे क्षेत्र की जनता के लिए आवश्यक है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महात्मा गांधी अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग के 50 छात्रों का दल बनाकर क्षेत्र में उतारा है. जिन्हें पर्याप्त पुलिस सुरक्षा भी दी गई है. जिससे कि उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं हो. इसी तरह से केके कॉलोनी क्षेत्र में भी डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू की गई है.
पढ़ेंःभीलवाड़ा 'महा-कर्फ्यू' : जब परिंदा उड़ान पर होगा...तीर कोई कमान पर होगा, कुछ इस तरह जागरूक कर रही पुलिस
गौरतलब है कि नागोरी गेट के नया तालाब निवासी महिला की 2 दिन पहले पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. महिला के पांच परिजनों की शनिवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसी तरह से केके कॉलोनी निवासी महिला 2 दिन पहले पॉजिटिव आई थी आज रिपोर्ट में उसके पति और बेटी को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.