जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भी जोधपुर शहर में नए मामले आने का सिलसिला जारी रहा. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के बेटे पूर्व महाधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि बुधवार रात को ही विधायक के परिवार के सदस्यों के नमूने लिए गए थे क्योंकि विधायक पुत्र को बुखार था. ऐसे में लक्षण को ध्यान में रखते हुए नमूने लिए गए, जिनमें सिर्फ विधायक पुत्र शिव कुमार व्यास का ही टेस्ट पॉजिटिव आया है. बाकी परिवार के लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. विधायक पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित विधायक से मिलने पहुंचे और क्षेत्र की व्यवस्था का जांच किया.