राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास के बेटे कोरोना पॉजिटिव - Sursagar MLA News

जोधपुर में गुरुवार को सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक के पुत्र को घर पर ही अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास , Corona epidemic
सूर्यकांता व्यास के पुत्र का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव

By

Published : May 21, 2020, 4:55 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भी जोधपुर शहर में नए मामले आने का सिलसिला जारी रहा. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के बेटे पूर्व महाधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि बुधवार रात को ही विधायक के परिवार के सदस्यों के नमूने लिए गए थे क्योंकि विधायक पुत्र को बुखार था. ऐसे में लक्षण को ध्यान में रखते हुए नमूने लिए गए, जिनमें सिर्फ विधायक पुत्र शिव कुमार व्यास का ही टेस्ट पॉजिटिव आया है. बाकी परिवार के लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. विधायक पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित विधायक से मिलने पहुंचे और क्षेत्र की व्यवस्था का जांच किया.

पढ़ें-बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred

जानकारी के अनुसार विधायक के पुत्र को घर पर ही अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन किया गया है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार बुधवार रात को सैंपलिंग टीम ने विधायक के घर स्क्रीनिंग की थी. इस दौरान विधायक पुत्र को बुखार वाले लक्षण नजर आए तो पूरे परिवार के नमूने लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

बता दें कि जोधपुर शहर में अब तक 1135 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. विधायक सूर्यकांता व्यास भीतरी शहर के जालोरी गेट में प्रवेश करते ही आगे के हिस्से में निवास करती है, जहां बीते दिनों भी आसपास कई पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details