जोधपुर. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहन एम शांतनगौदर का रविवार को गुडगांव के निजी अस्पताल में निधन हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही न्यायिक जगत में शोक की लहर छा गई.
राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी करते हुए न्यायाधीश एम शांतनगौदर के निधन के चलते सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्य पीठ सहित प्रदेश की सभी अदालतो में अवकाश की घोषणा कर दी है.