जोधपुर. 'सच है जल है तो ही कल है. भविष्य की ओर देखते हुए ईटीवी भारत ने तालाबों की मुहिम चलाई है. जिसकी सराहना करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इसका समर्थन किया है. ईटीवी भारत की जल संरक्षण के लिए तालाबों और जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की पहल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सराहा. रविवार को जोधपुर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईटीवी भारत परिवार जल संरक्षण का जो अभियान शुरू किया है. यह पूरे देश में उत्साह से आगे बढ़ेगा और भारत को जल संरक्षण की दृष्टि से सुदृढ करेगा.
ईटीवी भारत की तालाबों की मुहिम को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिया समर्थन - जल अभियान को गजेंद्र सिंह शेखावत का समर्थन
घटते जल स्तर और अस्तित्व खोते जल स्त्रोत को बचाने के लिए ईटीवी भारत की ओर से चलाई जा रही मुहिम को जहां आम जनता से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है. वहीं अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इसको समर्थन दिया है.
प्रदेश में तालाब, जोहड़ और बावड़ियों के संरक्षण और उनकी खुदाई की शुरूआत ईटीवी भारत ने की. राजस्थान की बात करें तो यहां पर स्थित सैकड़ों बांधों में से गिने चुने बांधों में ही नाममात्र पानी बचा है. बाकी सारे बांध सूख चुके हैं. पानी का इस्तेमाल हम बहुत ज्यादा कर रहे हैं. जबकि उसका संचयन काफी कम. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर ईटीवी भारत ने करीब 2 महीनों से 'बिन पानी सब सून' मुहिम जारी कर रखी है. इसके जरिए प्रदेश के सभी हिस्सों में ईटीवी भारत लोगों को जल संचयन के तरीकों से जागरूक कर रहा.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत लगातार अभियान से आमजन में पानी की एक-एक बूंद बचाने का संदेश दे रहा है. इसके अलावा देश में पहली बार ईटीवी भारत ने तालाबों के संरक्षण के लिए भी कदम उठाए हैं. आमजन के सहयोग से पानी के प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है. जिसकी चारों ओर से प्रशंसा मिल रही है. इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ईटीवी भारत की पहल का स्वागत करते हुए इस के सहयोग से देश में जल्द शिक्षण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई है. बता दें कि इससे पहले वाटरमैन नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह भी अब ईटीवी भारत की मुहिम के साथ जुड़ चुके है. उन्होंने इस मुहिम की जमकर सराहना की साथ ही इसके साथ जुड़ने को भी कहा.