राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: MG अस्पताल की कमान पहली बार महिला डॉक्टर के हाथ में

जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने निजी कारणों के चलते अस्पताल अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वहीं, अब ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री बेहरा को अस्पताल का कार्यवाहक अधीक्षक बना दिया गया है.

Superintendent of Hospital, Mahatma Gandhi Hospital,  जोधपुर न्यूज़
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने दिया इस्तीफा

By

Published : Aug 15, 2020, 4:58 AM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी के बीच महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने निजी कारणों के चलते अस्पताल अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. महात्मा गांधी अस्पताल डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने डॉ. महेश भाटी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

डॉ. महेश भाटी ने निजी कारणों के चलते अस्पताल अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया

पढ़ें:जोधपुर : कोरोना संक्रमण के बाद अब प्लाज्मा डोनेशन में भी बनेगा अग्रणी...

डॉ. महेश भाटी के इस्तीफा देने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा ने शुक्रवार को ही एक आदेश जारी कर ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री बेहरा को अस्पताल का कार्यवाहक अधीक्षक बना दिया है. डॉ. राजश्री बेहरा अगले आदेशों तक अस्पताल का प्रबंधन देखेंगी. जोधपुर के करीब 100 साल पुराने इस अस्पताल में पहली बार किसी महिला अधीक्षक को प्रबंधन की कमान मिली है.

डॉ. राजश्री बेहरा को अस्पताल का कार्यवाहक अधीक्षक बनाया गया है

गौरतलब है कि डॉ. महेश भाटी को 2 साल पहले अस्पताल अधीक्षक बनाया गया था. पिछले कई दिनों से वो अपने पारिवारिक दायित्व के चलते भी छुट्टी पर रह चुके थे और हाल ही में कोरोना मरीजों की देखरेख को लेकर भी जोधपुर के जिला कलेक्टर ने उनको नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1278 नए केस दर्ज, 13 की मौत...कुल आंकड़ा 58,692

साथ ही बता दें कि गुरुवार को ही डॉ. महेश भाटी ने संभागीय आयुक्त को अस्पताल का दौरा करवाया था और बैठक में भी हिस्सा लिया था. लेकिन,अगले ही दिन उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details