जोधपुर. जिले के सरदारपुरा क्षेत्र के गांधी मेदान के पीछे रहवासी मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा गांधी मैदान के पीछे मकान में शादी विवाह समारोह के पश्चात सभी लोग मकान मे बैठे थे तभी अचानक आग ने कम समय में घर के अलग अलग हिस्सों को अपनी चपेट ले लिया. मामले को लेकर मकान मालिक ने बताया कि उनके घर की छत पर से बिजली के तार निकले हुए हैं और आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.