जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री गर्ग ने कहा कि नड्डा साहब (Big Allegation on JP Nadda) जहां जाते हैं वहां दंगा हो जाता है. ये बताता है कि या तो लोग इनके कंट्रोल में नहीं हैं या फिर इनका इंवॉल्वमेंट है. ऐसे प्रयास लगातार चल रहे हैं, जिससे अस्थिरता रहे. आपसी सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते रहे हैं उनका फोकस यही है कि राजस्थान खत्म हो जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. देश में एक अकेला व्यक्ति मुख्यमंत्री के रूप में इन शक्तियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, वह अशोक गहलोत है. उसकी सरकार उनके रडार पर है. उस सरकार को कैसे डाउन किया जाए, खत्म किया जाए, क्योंकि एक ही व्यक्ति है पूरे देश में जो उनको टक्कर दे सकता है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से विपक्ष की सरकारों को टारगेट कर रहे हैं. हमें इनका मुकाबला करना है. हो सकता है कि वे लोग सफल हो जाएं. संविधान बदल कर हमेशा के लिए ही सत्ता में रहें, लेकिन फिर हमें देश में तो रहना ही है.