राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, पेड़-पौधे काटकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर न बनाएं JDA का कन्वेंशन सेंटर

जोधपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने अपील की है कि जेडीए के कन्वेंशन सेंटर को कॉलेज में न बनने दे. इससे वातावरण सहित छात्रों को आने वाले समय में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, Appeal of girl students on World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील

By

Published : Jun 5, 2021, 2:29 PM IST

जोधपुर.शहर सहित अलग-अलग जगहों पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जहां पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे में जोधपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वह महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनने वाले जेडीए के कन्वेंशन सेंटर को यहां नहीं बनने दे, इससे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के वातावरण सहित छात्रों को आने वाले समय में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील

छात्राओं का कहना है कि राजस्थान सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के सुपुर्द कर दिया है और जिस जमीन को जेडीए के हवाले किया है, उस जमीन पर काफी हरियाली है. वहां बड़े बड़े वृक्ष सहित पेड़ पौधे हैं और वहां जीव जंतुओं का भी वास है. ऐसे में उस जमीन पर जेडीए के कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद उन्हें हटाया जाएगा और पॉलिटेक्निक विद्यालय के वातावरण पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा.

छात्राओं का कहना है कि वर्तमान समय में उस जमीन पर हरियाली होने के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज का वातावरण काफी अच्छा है और आने वाले समय में उसे हटाकर वहां कन्वेंशन सेंटर बनाने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वातावरण पर भी प्रभाव पड़ेगा.

पढ़ें-वैक्सीन बर्बादी पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने गहलोत सरकार को जारी किया नोटिस, 8 सप्ताह में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि छात्राओं की ओर से पिछले लंबे समय से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जेडीए के कन्वेंशन सेंटर न बनने को लेकर विरोध किया जा रहा है और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक भी लोग अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details